3rd May 2021 Current Affairs in Hindi for all Govt. exam like ssc, bpsc, upsc, and railway exam. Daily Current affairs. Todays current affairs 3rd May 2021 in hindi.
(1) अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 29 अप्रैल
B) 01 अप्रैल
C) 30 अप्रैल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 01 अप्रैल
(2) किस देश ने HIV हेपेटाइटिस B & C ओर सिफलिस जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिए एक मल्टीस्क्रीन टेस्ट शुरू किया है ?
A) रूस
B) चीन
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही
Ans :- रूस
(3) किस बैंक ने ग्रह ऋण की ब्याज दरों को कम करदिया है ?
A) BOB
B) SBI
C) PNB
D) इनमे से कोई नही
Ans :- SBI
(4) सड़को पर चालक रहित कारो को अनुमति देने वाला पहला देश कौन बना है ?
A) इंग्लैंड
B) अमेरिका
C) UK
D) इनमे से कोई नही
Ans :- UK
(5) के वी आनंद का निधन हुआ है वो कौन थे ?
A) गायक
B) निर्देशक
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही
Ans :- निदेशक
(6) किस IIT ने मौजूदा नाइट्रोजन प्लांट को ऑक्सिजन जनरेटर में परिवर्तित कर के दिखाया है ?
A) IIT दिल्ली
B) IIT बॉम्बे
C) IIT मद्रास
D) इनमे से कोई नही
Ans :- IIT बॉम्बे
(7) 2021 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में कितने प्रतिशत की व्रद्धि हुई है ?
A) 77%
B) 89%
C) 140%
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 140%
(8) किस कंपनी ने यूज़र्स की टाइम लाइन पर फैक्ट बॉक्स सुविधा शुरू करने की घोषणा की है ?
A) फेसबुक
B) ट्विटर
C) अमेज़न
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ट्वीटर
(9) BOEING ने किस देश को 10 मिलियन डॉलर की आपातकालीन सहायता की घोषणा की है ?
A) अमेरिका
B) ऑस्ट्रेलिया
C) भारत
D) इनमे से कोई नही
Ans :- भारत
(10) किस देश के धार्मिक उत्सव LAG B OMER में 44 लोगो की मृत्यु हुई है ?
A) इटली
B) इज़राइल
C) जर्मनी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- इज़राइल
(11) भारतीय नोसेना ने भारत मे ऑक्सिजन से भरे कंटेनर की शिपमेंट के लिए कोनसा ऑपेरशन शुरू किया है ?
A) मैत्री द्वितीय
B) समुंद्र मैत्री
C) समुंद्र सेतु द्वितीय
D) इनमे से कोई नही
Ans :- समुंद्र सेतु द्वितीय
(12) किस देश के यानबु बंदरगाह को विस्फोटक से भरे ड्रोन से लक्षित किया गया है ?
A) फ्रांस
B) सऊदी अरब
C) इटली
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सऊदी अरब
(13) किस राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की ड्यूटी को रद्द कर दिया है ?
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) बिहार
D) इनमे से कोई नही
Ans :- बिहार
(14) अमिताभ चौधरी किस बैंक के फिर से MD & CEO बने है ?
A) HDFC बैंक
B) एक्सिस बैंक
C) यस बैंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- एक्सिस बैंक
(15) किस राज्य के मति केला के GI टैग के लिए आवेदन दिया गया है ?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तमिलनाडु
3rd May 2021 Daily Current Affairs in Hindi